NDRF कि टीम पहुंची सिवान के सदर अस्पताल

 सिवान: पटना से NDRF की 9 बटालियन आचानक पहुंची सिवान के सदर अस्पताल बटालियन द्वारा बताया गया कि डॉक्टर लोगो को जागरूक करने के लिए उनकी टीम प्रत्येक जिले मे पहुंच कर corona जैसे माहा मरी से निपटने के लिये लोगों के जागरूक किया जा रहा है और बाताया गया कि यह एक छुआछूत कि तरह है एक जगह इकट्ठठा न हो लोग क्यों कि कोई छिकता है और कोई खास ता है या किसी एक दुसरे से टच होता है तो उससें यह बिमारी फैल सकती है ।

Comments