मुजफ्फरपुर: जामनगर से एक विशेष ट्रेन आज 09.10 बजे अप. प्रवासी बंधुओं को लेकर मुजफ्फरपुर आयी।

मुजफ्फरपुर: जामनगर से एक विशेष ट्रेन आज 09.10 बजे अप. प्रवासी बंधुओं को लेकर मुजफ्फरपुर आयी। ट्रेन में कुल 1116  यात्री सवार थे, मुजफ्फरपुर के लगभग 200 यात्री थे l सभी को सोसल डिस्टेंसीग का पालन करते हुए गोल-गोल छल्ले बने थे उसमे उनहे खड़े कराया गया और खााने कि पैैैकेेेट साथ मे पानी के बोतल भी दिया गया और स्वास्थ्य जांच के बाद  दूसरे जिले के यात्रियों को बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गयाl

Comments