सिवान जिले कि संसद कविता सिंह ने बिहार सरकार को लिखी पत्र रबी फसलें बरबाद होने के सम्बंध मे

सिवान जिले मे पिछले 4-5 दिनों से हो रही है बारिश और ओलवृष्टि जिससे काफि  रबी फसलें बरबाद होने
लगी है जिससे किसान बहुत परेशान है तो सिवान जिले कि संसद कविता सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र मे रबी फसल क्षतिपूर्ति अनुदान दिया जाए इसके  के लिये बिहार सरकार कृषि मंत्री के पास पत्र लिखागया है 

Comments