सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड परिसर में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं मास्क प्रदान किया गया भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा

   58 वे दिन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा बड़हरिया प्रखंड परिसर में जरूरतमंद जो राशन कार्ड के चक्कर में इधर उधर भटक रहे हैं,वैसे 50 लोगों को खाद्य सामग्री एवं मास्क प्रदान किया।साथ ही अंचल कार्यालय के अनुसेवकों को खाद्य सामग्री प्रदान किया। भाजपा नेता कहा कि राशन कार्ड में बड़ा पैमाने पर बड़हरिया में गड़बड़ी हुई है, गरीब, वंचित छूट गये है।मैं उनकी पीडा सुनकर एम ओ जमाल कैसर साहब से बात की उन्होंने कहा कि जो बन गया है,वह बन गया है अब नहीं बनेगा।फिर सरकार का आदेश होगा तब बनेगा।बड़ी पैमाने पर बड़हरिया में धांधली हुई।मैं लोगों से कहा कि घबराईए नहीं , सरकार तक इस मुद्दे को सांसद कविता सिंह जी के द्वारा उठाया जायेगा।साथ भिखारी साह, पंकज पांडेय, परशुराम पांडेय, विवेक प्रजापति।

रिपोर्टरः रंजन कुमार सिंह

Comments