मौसम विभाग की चेतावनी, मॉनसून से पहले पटना समेत कई जिलों में ब्लू अलर्ट जारी
पटना : सूबे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मॉनसून को लेकर जो इंजातार था वो अब खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक महज 24 घंटे में मॉनसून सूबे में दस्तक देगा.
मौसम विभाग ने 48 घंटे के अंदर मानसून के आने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक आज से 4 दिनों तक पूर्वी बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया समेत कई जिलों में आंधी, गरज ,वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.
बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने ब्लू अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इन इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश, आंधी-तूफान के आसार है जिसमें नार्थ इस्ट बिहार, साउथ सेंट्रल बिहार और साउथ इस्ट बिहार शामिल है. वहीं, नॉर्थ इस्ट बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपूरा, सहरसा और पूर्णिया इलाके में आने वाले चार दिनों तक बारिश का अनुमान है. साउथ सेंट्रल बिहार में पटना , गया, नालंदा, कटिहार,भागलपूर,बांका,मुंगेर,खगड़िया और जमूई शामिल है. इनमें से कटिहार, भागलपूर , बांका,मुगेंर ,खगड़िया और जमुई में तीन दिन तक बारिश का अनुमान है.
Comments
Post a Comment