शिवहर के समाहारणालय रोड स्थित वी मार्ट के पास एक मारवाड़ी भोजनालय के मालिक के पुत्र को बिजली की करंट लगने से मृत्यु हो गई है।

शिवहर : शिवहर के समाहारणालय रोड स्थित वी मार्ट के पास एक मारवाड़ी भोजनालय के मालिक के पुत्र को बिजली की करंट लगने से मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वी मार्ट के बगल में मारवाड़ी भोजनालय में होटल मालिक नारद साह वार्ड नंबर 11 रसीदपुर के पुत्र 20 वर्षीय सूरज कुमार ने होटल में से पानी निकासी को लेकर मोटर को चालू किया। 
इसी बीच करंट के चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर लोगों ने घायल व्यक्ति को पुरानी सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ,पुरानी सदर अस्पताल में पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन की।

Comments