गोपालगंज के कई गांवों में घुसा गंडक का पानी, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

गंडक के जलस्तर के बढ़ने से गोपालगंज के नीचले इलाकों में बाढ़  जैसे हालात हो गए हैं. एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. गोपालगंज के जिन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं उसमें सदर प्रखंड का रामनगर, मेहंदिया, मकसूदपुर, जगरीटोला सहित एक दर्जन गांव शामिल हैं. इन गांवों में जाने वाले रास्ते पानी में डूब गए हैं.लोगों का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. सरकारी नाव की भी व्यवस्था नहीं है. लोग खुद से प्राइवेट नाव चलाकर जरूरी काम निपटाने के लिए जिला मुख्यालय आ रहे हैं.रामनगर गांव के रहने वाले लोगों के मुताबिक अभी जगरीटोला, खाप मसूदपुर, रामनगर , मेहंदिया, कटघरवा, पतहरा जैसे गांव बाढ़ से घिर गए है. यहां एक दो प्राइवेट नाव का संचालन किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी एक भी नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.

Comments