सितामढ़ी मे बना शोपिंग मॉल जैसा सड़क मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत खुब होरही है चर्चा

 सीतामढ़ी-चौंकिए मत यह  किसी शॉपिंग मॉल कि सड़क नहीं है,सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के महादलित टोला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बना सड़क जिले में बना चर्चा का विषय,जहां एक तरफ सात निश्चय योजना से बनाए जा रहे सड़क की राशि की बंदरबांट हो रही है तो सुप्पी प्रखंड के अकता पूर्वी गांव में बना अनोखा सड़क ग्रामीणों के लिए बना चर्चा का विषय

Comments