चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का बिहार में भी असर, राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना

PATNA: अरब सागर के चक्रवाती तूफान का असर उत्तर बिहार तक होने की भी उम्मीद है। पिछले कई दिनों से बिहार में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। चक्रवात और केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद बिहार में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। तूफान 'निसर्ग' का असर बिहार में भी दिखेगा।

पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सो में गुरुवार की शाम से बादल छायेंगे और कुछ इलाकों में बारिश होगी, जबकि शुक्रवार को पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सो में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी और कहीं-कहीं ठनका भी गिरने की संभावना है। 

Comments