बड़हरिया राम-जानकी मठ परिसर में वृक्षा रोपण महंथ भगवान दास जी महाराज एवं भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी, लोकप्रिय बड़हरिया राम-जानकी मठ परिसर में वृक्षा रोपण महंथ भगवान दास जी महाराज एवं भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा बड़हरिया राम-जानकी मठ परिसर में वृक्षा रोपण महंथ भगवान दास जी महाराज एवं भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भाजपा नेता कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। ईश्वर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्राथाना किया कि हे प्रभु मुख्यमंत्री जी दीघार्यु हो।उनका यश बढ़ता रहे।मौके पर राजकिशोर प्रसाद,अक्षय सिंह, रंजन सिंह,भानू गिरि, विवेक प्रजापति,भोलू तिवारी, परशुराम पांडेय , परमेश्वर साह सहित।
Comments
Post a Comment