गोपालगंज: 8 साल में बना पुल ढहा, महीने भर पहले नीतीश ने किया था उद्घाटन!

डबल मुसीबत की मार झेल रहा है बिहार एक तो बाढ़ का कहर और दूसरी तरफ कोरोना की मार, ऊपर से सरकार की नाकामी. इन के बीच एक तस्वीर दिखाते हैं गोपालगंज की जहां सतर घाटल पुल का एक हिस्सा ही ढह गया. एक महीने पहले ही पुल का उद्धाटन हुआ था और 264 करोड की लागत पानी में बह गई . 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतू का उद्घाटन किया था. पुल को बनने में 8 साल लगे और ढहने में सिर्फ एक महीना. देखें वीडियो.


Comments