Siwan मे सोसाइटी हेल्पर ग्रुप की टीम के तफर से असहाय लोगों के बिच खाद्य समाग्री का वितरण किया गया

एक तरफ जहाँ लॉक डाउन लगी है वही दूसरी और कई जगह बारिस आने के वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी कई ऐसे गरीब और लाचार परिवार जिनको कोरोना के साथ साथ बाढ़ जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ रहा है उनके पास आय का कोई स्रोत भी नही जिससे वो अपना पालन पोषण कर सके वैसे स्थिति में सोसाइटी हेल्पर ग्रुप की टीम अनाज पहुचाने का काम कर रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार से इस महामारी में दिक्कत न हो कई लोग तो ऐसे है जो चौकी, बास के सहारे हो रहे बारिस का पानी का सामना कर अपना जीवन बिता रहे है। ऐसे लोगो तक सोसाइटी हेल्पर ग्रुप की टीम हर सम्भव मदद पहुचाने का प्रयास कर रही है और जितना हो पा रहा है मदद भी कर रही है। सभी लोगो को अनाज देने से पहले सेनेटाइजर से हाथ धुलवा गया और माक्स दिया गया इस तरह लगभग 50 लोगो को आज अनाज दिया गया और आगे भी दिया जाएगा।
मौके पे अध्यक्ष:-अनमोल कुमार,प्रिंस सोनी,दीपक कु,सुमित कु मौजूद रहे। https://youtu.be/BWD5XAWbBZw

Comments