यूनिटी क्लब द्वारा सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज एवं अन्य 10 बाढ़ पिडित इलाकों मे जाकर राहत समाग्री बाटी गई

 सिवान:- यूनिटी क्लब के द्वारा आज सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज में जाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया आज करीब लकडी़ नवीगंज के आसपास के 10 गांव में यूनिटी क्लब के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाया गया और राहत सामग्री में चुडा़, मीठा, आटा, चावल, बिस्किट, केला, कपड़ा एवं इत्यादि का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित अध्यक्ष बादल ब्याहुत, अमरजीत, रंजन, धर्मेंद्र, आकाश, सागर, अभिमन्यु, रिशु, धनराज, रवि, कुणाल उपस्थित रहे ।

अध्यक्ष बादल ब्याहुत ने बताया सबसे पहले मै अपने मामा जी अनिल जी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं उनके द्वारा यूनिटी क्लब के स्वागत में बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया और उनके द्वारा बाढ़ इलाकों में जाने के लिए ट्रैक्टर का व्यवस्था कराएं गया था ताकि हम आसानी से पानी में जा सके और पहले मैं सभी ग्रामीण वासियों का धन्यवाद करते हैं जो आगे आकर हमारे साथ सामग्री वितरण में सहयोग किये और लकड़ी नवीगंज की आस पास के बहुत सारे गांव में पानी बहुत ज्यादा लग जाने के कारण यहां के लोग बहुत परेशान है और ग्रामीणों से बात करने के बाद पता चला कि सरकार के द्वारा अभी तक यहां किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं गई है।

निवेदक- यूनिटी क्लब सिवान

Comments