सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के योगियाडीह गांव के पास सोमवार को गहरे पोखरे मे डुबने से एक वृद्धा कि मैत हो गई

सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के योगियाडीह गांव के समीप सोमवार को गहरे पोखरे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुठनी पश्चिमी निवासी दुलारी देवी उम्र 60 वर्ष घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। जिनको काफी देर ढूंढने के बाद परिजनों ने आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में बताया। परिजनों ने बताया कि सुबह 5 बजे घर से निकलने के बाद दोपहर तक वापस नहीं आई। इसके बाद परिवार के लोग उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। ग्रामीणों का कहना था कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब के किनारे उसका कपड़ा रखा हुआ था। जिसे देखकर ग्रामीणों ने उसके परिवार वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़े से शिनाख्त कर इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना था कि करीब 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव पोखरे से बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया

Comments