Posts
सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के योगियाडीह गांव के पास सोमवार को गहरे पोखरे मे डुबने से एक वृद्धा कि मैत हो गई
- Get link
- X
- Other Apps
सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के योगियाडीह गांव के समीप सोमवार को गहरे पोखरे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुठनी पश्चिमी निवासी दुलारी देवी उम्र 60 वर्ष घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। जिनको काफी देर ढूंढने के बाद परिजनों ने आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में बताया। परिजनों ने बताया कि सुबह 5 बजे घर से निकलने के बाद दोपहर तक वापस नहीं आई। इसके बाद परिवार के लोग उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। ग्रामीणों का कहना था कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब के किनारे उसका कपड़ा रखा हुआ था। जिसे देखकर ग्रामीणों ने उसके परिवार वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़े से शिनाख्त कर इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना था कि करीब 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव पोखरे से बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया
यूनिटी क्लब के द्वारा आज गोपालगंज जिले के बरौली के पूर्व तरफ के कई गांव में बाढ़ पिडितो के बिच मदद पहुचाया गया
- Get link
- X
- Other Apps
यूनिटी क्लब के द्वारा आज गोपालगंज जिले के बरौली के पूर्व तरफ के कई गांव में और बड़हरिया बरौली मुख्य मार्ग पर टेंट लगाकर रह रहे सभी परिवारों के बीच राशन एवं राहत समाग्री का वितरण किया गया और राहत सामग्री में चुडा़, मीठा, चावल, आटा, बिस्किट, केला एवं कपड़ा इत्यादि का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित- अध्यक्ष बादल ब्याहुत, अकाश, लखन, छोटन, रवि, अमरजीत, आनंद, निखिल, राजू एवं अभिमन्यु उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहले मैं यूनिटी क्लब के सभी सदस्यों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस महामारी में बहुत ही मेहनत कर रहे है जिन पर मुझे बहुत ही गर्व है और आपको बता दें कि मैं 2 गांव को आज कभी नहीं भूल सकता एक तो शेर हाल्ट स्टेशन के पूर्व तरफ में 4 किलोमीटर आगे मुसहर टोली में बहुत ही ज्यादा गरीब लोग इस महामारी में फंस चुके हैं उनके पास आने जाने की कोई सुविधा नहीं है बस एक ही रास्ता है तो ट्रेन का मार्ग पकड़कर 4 किलोमीटर चलकर से शेर हाल्ट स्टेशन आएंगे तो कुछ उनका हो सकता और दूसरी एक और गांव पड़ा वहां हम लोगों ने नाव के माध्यम से जाकर उन लोगों के बीच राहत सामग्री...
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर इटावा कस्बे मे गत शनिवार को रात्रि में स्कूल बस अज्ञात कारणों से जलकर हुआ राख
- Get link
- X
- Other Apps
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद के इटवा कस्बे के बगल अमौना गांव में स्थित अलफारूक इन्टर कालेज में कोरोना काल में किसी ने रंजिस बस स्कूल का पांच बस जलाकर राख कर दिया दरअसल अलफारूक इन्टर कालेज बिगत कई महीने से बन्द चल रहा था लाक डाऊन होने के कारण जब कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का जांच सेन्टर भी बना था जो कि तीन महीने तक चला स्कूल बन्द होने के कारण किसी ने रंजिस बस स्कूल के सभी बसों को जलाने का असफल प्रयास किया लेकिन पांच बसों को जलाने में कामयाब रहा रात्रि में बरसात होने के कारण शेष बसें बच गए नहीं तो सभी बसों को जलाकर राख कर देता आपको बता दें कि यह इन्टर कालेज बहुत ही बड़ा और यहाँ का जाना माना इन्टर कालेज है सरकारी कोई भी काम काज होता है तो इसी स्कूल को स्थानीय प्रशासन द्वारा चुना जाता है इसकी जानकारी तब हुई जब कस्बे का लाईन ठीक करने के लिए लाईन मैन आया और गेट खोलकर लाईन मैन के साथ-साथ अन्य स्टाफ अन्दर गये तब हुआ इस सम्बन्ध में स्कूल के सद्र जनाब शब्बीर अहमद द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तह...
गोपालगंज मे सोसाईटी हेल्पर ग्रुप का अनोखा अंदाज बाढ ग्रसित ईलाको मे लगता...
- Get link
- X
- Other Apps
#UP के सिद्धार्थ नगर मे वाहन जांंच अभियान चला बिना फेसमास्क और बिना हेल...
- Get link
- X
- Other Apps
#UP के सिद्धार्थ नगर मे वाहन जांंच अभियान चला बिना फेसमास्क और बिना हेल...
- Get link
- X
- Other Apps