उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर इटावा कस्बे मे गत शनिवार को रात्रि में स्कूल बस अज्ञात कारणों से जलकर हुआ राख
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद के इटवा कस्बे के बगल अमौना गांव में स्थित अलफारूक इन्टर कालेज में कोरोना काल में किसी ने रंजिस बस स्कूल का पांच बस जलाकर राख कर दिया
दरअसल अलफारूक इन्टर कालेज बिगत कई महीने से बन्द चल रहा था लाक डाऊन होने के कारण जब कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का जांच सेन्टर भी बना था जो कि तीन महीने तक चला
स्कूल बन्द होने के कारण किसी ने रंजिस बस स्कूल के सभी बसों को जलाने का असफल प्रयास किया लेकिन पांच बसों को जलाने में कामयाब रहा
रात्रि में बरसात होने के कारण शेष बसें बच गए नहीं तो सभी बसों को जलाकर राख कर देता
आपको बता दें कि यह इन्टर कालेज बहुत ही बड़ा और यहाँ का जाना माना इन्टर कालेज है सरकारी कोई भी काम काज होता है तो इसी स्कूल को स्थानीय प्रशासन द्वारा चुना जाता है
इसकी जानकारी तब हुई जब कस्बे का लाईन ठीक करने के लिए लाईन मैन आया और गेट खोलकर लाईन मैन के साथ-साथ अन्य स्टाफ अन्दर गये तब हुआ
इस सम्बन्ध में स्कूल के सद्र जनाब शब्बीर अहमद द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए आवश्यक कारवाई की मांग की है
जिसके जांच पड़ताल करने के लिए इटवा थाना के दरोगा आये सभी लोगों का बारी बारी से ब्यान दर्ज किया और जल्दी ही पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया
रिपोर्टर: हेमंत कुमार मिश्रा
Comments
Post a Comment