सिवान जिले मे पंजावार के एक व्यक्ति कि कोरेंटिन मे हुई मैत

सिवान जिले मे पंजावार के एक व्यक्ति कि कोरेंटिन मे हुई मैत वही कोई भी अधिकारी इस मामले पे  कुछ भी कहने से बच रहे है वही जब एम्बुलेंस के ड्राइवर से पुछे तो उसका कहना था कि किसी आला अधिकारि का फोन आया था कि होटल डि ईलू से एक बोडी को पंजावार पहुंचा दो वही सुत्रों के माने तो मृतक ओमान से लौटे रघुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार निवासी  कोरोना मरीज के चाचा बताया जा रहा है और इसका रिपोर्ट निगेटिव आया था हालांकि इसकी पुस्टि नहीं हुई है कि व्यक्ति को किस वजह से मैत हुई है।

Comments