सिवान जिले के आंदर गाँव मे गोली लगने से एक व्यक्ति कि मौत
सिवान जिले मे आपराधियों का टांडव फिर से हुई एक और गोली कॉन्ड सिवान मे कही ना कही पुलिस बेकफुट पे दिख रही है ईस तरह से लॉकडाउन मे भी अपराधिक घटना बडते जा रहा है बाताया जा रहा है की सिवान जिले के आंदर के गोराइ गाँव मे समाजसेवी शेषनाथ द्विवेदी को गोली मार दी गई वही वहां के निजी अस्पताल से सिवान के सदर अस्पताल मे रेफर कर दिया गया शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंंकु बाबु ने सिवान के सदर अस्पताल मे दम तोड़ दिया उनके परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि आपराधि पाँच के सख्या मे आपाँँचि से आये थे तिन अलग-अलग फायरिंग किये और दो कनपटि मे गोली मार दिये और फरार हो गये
रिपोर्टर :-एहसान हुसैन
Comments
Post a Comment