बिहार के गोपालगंज मे JDU नेता के करिबी ठिकेदार पर चली दिनदहाड़े आनाधुन गोली
गोपालगंज मे JDU विधायक के करिबी ठेकेदार को गोली मार कर हत्या कर दिया गया है घटना उचका गावँ थाने के बरवा मठ का है वहीं बताया जारहा है कि वह सुबह मे मठ के पास व्यायाम कर रहे थे उसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने बाइक पे हथियार से लैस आकर आनाधुन फायरिंग करने लगे और मौके वरदात पे ही मैत हो गई वहीं मृतक काटया थाने के बगनउली गाँव का रहने वाला है मृतक का नाम शम्भू मिश्रा है और उम्र 52 वर्ष का है वही पुलिस मौके वरदात पे पहुंच कर शव को कबजे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जाँच मे जुट गई है।
Comments
Post a Comment