सिवान मे श्री अवधबिहारी चौधरी के निवास स्थल पर राजद की 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर हुइ बैठक


सिवानः अब राजद भी चुनावी युगुल फूक चुका है आज दिनांक 21/06/2020 को 2020 सिवान विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री श्री औवधबिहारी चौधरी के निवास स्थल पर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमे जनता के मुल समस्याओं एवं अन्य कई मुद्दों पर अहम बात हुइ और इस बैठक के बिच कर्णपुरा पंचायत के अध्यक्ष बने श्री पवन कुमार तथा उप अध्यक्ष बने ज्ञानेश्वर कुमार इस बैठक मे परवेज आलम, अमरकांत, सुबाश राम पप्पु चमार, कन्हैया यादव, हबिबुल्ला अंसारी, पवन कुमार, विपिन यादव, अलीराजा खॉ, अखतर अली, ज्ञानेश्वर कुमार, गुड्डू यादव, एवं अन्य लोग मौजूद थे।
      
             रिपोर्टरः एहसान हुसैन 

Comments