अभी अभी सिवान जिले मे दिनदहाड़े गोली चलने से ईलाके मे सनसनी।
सिवान जिले मे बेखोफ है अपराधी दिन दहाड़े चली गोली घटना मुफ्फसिल थाना ईलाके के जमसिकडी गांव के समीप का है जहा सिवान से आ रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधीयो ने गोली मार कर हत्या कर दिया वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान रामापाली गांव निवासी विरेन्द्र यादव के रूप मे हुआ है घटना कि सुचना जैसे ही घरवालों को मिला तो पुरे परिवार मे कोहराम मच गया वहीं अस्थानीयो लेगो मे फुटा गुस्सा जिसे कुछ देर तक रस्ते कि अवागमन हुआ ठप वहीं हत्या का अभी खुलासा नहीं हुआ है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश मे जुट गई है।
Comments
Post a Comment