Posts

Showing posts from August, 2020

सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के योगियाडीह गांव के पास सोमवार को गहरे पोखरे मे डुबने से एक वृद्धा कि मैत हो गई

Image
सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के योगियाडीह गांव के समीप सोमवार को गहरे पोखरे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुठनी पश्चिमी निवासी दुलारी देवी उम्र 60 वर्ष घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। जिनको काफी देर ढूंढने के बाद परिजनों ने आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में बताया। परिजनों ने बताया कि सुबह 5 बजे घर से निकलने के बाद दोपहर तक वापस नहीं आई। इसके बाद परिवार के लोग उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। ग्रामीणों का कहना था कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब के किनारे उसका कपड़ा रखा हुआ था। जिसे देखकर ग्रामीणों ने उसके परिवार वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़े से शिनाख्त कर इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना था कि करीब 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव पोखरे से बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया

यूनिटी क्लब के द्वारा आज गोपालगंज जिले के बरौली के पूर्व तरफ के कई गांव में बाढ़ पिडितो के बिच मदद पहुचाया गया

Image
यूनिटी क्लब के द्वारा आज गोपालगंज जिले के बरौली के पूर्व तरफ के कई गांव में और बड़हरिया बरौली मुख्य मार्ग पर टेंट लगाकर रह रहे सभी परिवारों के बीच राशन एवं राहत समाग्री का वितरण किया गया और राहत सामग्री में चुडा़, मीठा, चावल, आटा, बिस्किट, केला एवं कपड़ा इत्यादि का वितरण किया गया।  मौके पर उपस्थित- अध्यक्ष बादल ब्याहुत, अकाश, लखन, छोटन, रवि, अमरजीत, आनंद, निखिल, राजू एवं अभिमन्यु उपस्थित रहे।  अध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहले मैं यूनिटी क्लब के सभी सदस्यों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस महामारी में बहुत ही मेहनत कर रहे है जिन पर मुझे बहुत ही गर्व है और आपको बता दें कि मैं 2 गांव को आज कभी नहीं भूल सकता एक तो शेर हाल्ट स्टेशन के पूर्व तरफ में 4 किलोमीटर आगे मुसहर टोली में बहुत ही ज्यादा गरीब लोग इस महामारी में फंस चुके हैं उनके पास आने जाने की कोई सुविधा नहीं है बस एक ही रास्ता है तो ट्रेन का मार्ग पकड़कर 4 किलोमीटर चलकर से शेर हाल्ट स्टेशन आएंगे तो कुछ उनका हो सकता और दूसरी एक और गांव पड़ा वहां हम लोगों ने नाव के माध्यम से जाकर उन लोगों के बीच राहत सामग्री...

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर इटावा कस्बे मे गत शनिवार को रात्रि में स्कूल बस अज्ञात कारणों से जलकर हुआ राख

Image
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद के इटवा कस्बे के बगल अमौना गांव में स्थित अलफारूक इन्टर कालेज में कोरोना काल में किसी ने रंजिस बस स्कूल का पांच बस जलाकर राख कर दिया  दरअसल अलफारूक इन्टर कालेज बिगत कई महीने से बन्द चल रहा था लाक डाऊन होने के कारण जब कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का जांच सेन्टर भी बना था जो कि तीन महीने तक चला  स्कूल बन्द होने के कारण किसी ने रंजिस बस स्कूल के सभी बसों को जलाने का असफल प्रयास किया लेकिन पांच बसों को जलाने में कामयाब रहा  रात्रि में बरसात होने के कारण शेष बसें बच गए नहीं तो सभी बसों को जलाकर राख कर देता  आपको बता दें कि यह इन्टर कालेज बहुत ही बड़ा और यहाँ का जाना  माना इन्टर कालेज है सरकारी कोई भी काम  काज होता है तो इसी स्कूल को स्थानीय प्रशासन द्वारा चुना जाता है  इसकी जानकारी तब हुई जब कस्बे का लाईन ठीक करने के लिए लाईन मैन आया और गेट खोलकर लाईन मैन के साथ-साथ अन्य स्टाफ अन्दर गये तब हुआ  इस सम्बन्ध में स्कूल के सद्र जनाब शब्बीर अहमद द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तह...

गोपालगंज मे सोसाईटी हेल्पर ग्रुप का अनोखा अंदाज बाढ ग्रसित ईलाको मे लगता...

Image

#UP के सिद्धार्थ नगर मे वाहन जांंच अभियान चला बिना फेसमास्क और बिना हेल...

Image

#UP के सिद्धार्थ नगर मे वाहन जांंच अभियान चला बिना फेसमास्क और बिना हेल...

Image

श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया गया जिस के शुभ अवसर पर आज हमारे यूनिटी क्लब के द्वारा स्टेशन पर रह रहे जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया

Image
सिवान : आज हम सभी के प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया गया जिस के शुभ अवसर पर आज हमारे यूनिटी क्लब के द्वारा स्टेशन पर रह रहे जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया और पूरे मोहल्ले को सजाया गया और अध्यक्ष बादल ब्याहुत के मोहल्ले में भंडारे का आयोजन कराया गया यूनिटी क्लब के सारे सदस्यों में एक खुशी की लहर दौड़ चुकी है और आज का दिन इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। निवेदक:- यूनिटी क्लब, सिवान अध्यक्ष- बादल ब्याहुत

दुरौधा के कोडर गांव मे बिजली के खम्भे पर चढ़े एक उछलकूद मचा रहे एक बंदर ...

Image

#Siwan जिले के लकड़ी नविगंज मे युनिटी क्लब के युवको ने राहत समाग्री का वि...

Image

यूनिटी क्लब द्वारा सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज एवं अन्य 10 बाढ़ पिडित इलाकों मे जाकर राहत समाग्री बाटी गई

Image
 सिवान:- यूनिटी क्लब के द्वारा आज सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज में जाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया आज करीब लकडी़ नवीगंज के आसपास के 10 गांव में यूनिटी क्लब के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाया गया और राहत सामग्री में चुडा़, मीठा, आटा, चावल, बिस्किट, केला, कपड़ा एवं इत्यादि का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित अध्यक्ष बादल ब्याहुत, अमरजीत, रंजन, धर्मेंद्र, आकाश, सागर, अभिमन्यु, रिशु, धनराज, रवि, कुणाल उपस्थित रहे । अध्यक्ष बादल ब्याहुत ने बताया सबसे पहले मै अपने मामा जी अनिल जी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं उनके द्वारा यूनिटी क्लब के स्वागत में बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया और उनके द्वारा बाढ़ इलाकों में जाने के लिए ट्रैक्टर का व्यवस्था कराएं गया था ताकि हम आसानी से पानी में जा सके और पहले मैं सभी ग्रामीण वासियों का धन्यवाद करते हैं जो आगे आकर हमारे साथ सामग्री वितरण में सहयोग किये और लकड़ी नवीगंज की आस पास के बहुत सारे गांव में पानी बहुत ज्यादा लग जाने के कारण यहां के लोग बहुत परेशान है और ग्रामीणों से बात करने के बाद पता चला कि सरकार के द्वारा अभी तक यहां ...

Gopalganj मे आज सोसाइटी हेल्पर ग्रुप द्वारा बाढ ग्रषित क्षेत्रों मे जाकर...

Image

Gopalganj मे आज सोसाइटी हेल्पर ग्रुप द्वारा बाढ ग्रषित क्षेत्रों मे जाकर...

Image