Posts

Showing posts from April, 2020

पप्पू यादव बोले- बिहार सरकार आत्मसमर्पण कर दे, मैं पूरे देश में फंसे एक-एक बिहारी को ले आऊंगा

Image
बिहार के मधेपुरा के पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लाने के लिए 30 बसों का इंतजाम किया है. पप्पू यादव ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह बी कहा हा कि अगर बिहार सरकार आत्मसमर्पण कर दे, मैं पूरे देश में फंसे एक-एक बिहारी को ले आऊंगा.

ऋषि कपूर फिल्म जगत नामी हस्ति नहीं रहे

Image
ऋषि कपूर नहीं रहे ऋषि कपूर 68 साल मे निधन 

RJD के तरफ से 1मई,मजदूर दिवस पर,बिहार सरकार के जनविरोधी प्रंबंधन के खिलाफ, एक दिवसीय उपवास का आह्वाहन

Image
RJD के तरफ से  1मई,मजदूर दिवस पर,बिहार सरकार के जनविरोधी प्रंबंधन के खिलाफ, एक दिवसीय उपवास का आह्वाहन! श्री@yadavtejashwi द्वारा देशभर में फंसे अप्रवासी मजदूरों,छात्र वापसी की मांग को कई राज्यों ने अपनी आवाज़ बना सफलता भी पाई, अमानवीयता का पर्याय नीतीश सरकार ही गूंगीबहरी बनी रही!  इसकी सुचना RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने दिये

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान ख़ान का निधन

Image
बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान का निधन हो गया है. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था. उनके एक प्रवक्ता ने बताया है, "मुझे यकीन है कि मैं हार चुका हूँ- अभिनेता इरफान खान ने 2018 में अपने नोट में यह दिल छू लेने वाली बात लिखी थी. जब वो कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. और आज यह दुखद ख़बर हम दे रहे हें कि वो हमारे बीच नहीं रहे." "इरफ़ान एक मजबूत इरादों वाले इंसान थे जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी. उन्होंने हमेशा अपने क़रीब आने वाले लोगों को प्रेरणा दी. 2018 में असमान्य कैंसर होने का पता लगने के बाद से उन्होंने साथ आई चुनौतियों का जमकर मुक़ाबला किया और अपने जीवन को संभाले रखा. वो अपने परिवार को जिन्हें उन्होंने हमेशा बहुत प्यार किया, छोड़कर जन्नत चले गए हैं. उन्हें अपने परिवार का भरपूर प्यार मिला. वो अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं. हम सब उनकी आत्मा की शांति की दुआ करते हैं." मंगलवार को इरफ़ान ख़ान को कोलन इंफ़ेक्शन के चलते कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफ़ान की बीमारी पिछले साल (2019) में ...

बैठक में 9 में से 5 मुख्यमंत्रियों ने मजबूती के साथ तीन मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया.

Image
रेल और हवाई सेवा पर भी संशय उन्होंने बताया कि इस बात की संभावना है कि मई के मध्य में कुछ स्थानों के लिए सीमित आधार पर रेल और हवाई सेवा शुरू की जा सकती है, लेकिन यह कोविड-19 के हालात पर निर्भर करेगा. अधिकारी ने बताया कि स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक परिवहन पर रोक आगे भी जारी रहने की संभावना है. तीन मई के बाद भी सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रम में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक जारी रहेगी. कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया समर्थन कोरोना वायरस की महमारी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए सोमवार को हुई बैठक के बाद अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन पर अंतिम फैसला इस हफ्ते लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों की बैठक में अपनी बात रखने वाले नौ मुख्यमंत्रियों में से पांच ने मजबूती के साथ तीन मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया, जबकि कुछ ने कोविड-19 मुक्त जिलों में एहतियात के साथ ढील देने की वकालत की. ओडिशा, गोवा, मेघालय और कुछ अन्य राज्य लॉकडाउन को कुछ और हफ्ते बढ़ाने के पक्ष में थे, जबकि कुछ राज्यों ने ग्री...

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मंदिर परिसर में दो साधुओं की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Image
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार की रात एक मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई है. इस घटना के पीछे कथित रूप से उस शख्स को जिसके ऊपर हाल ही में चोरी का आरोप लगा है. बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या राजू नाम का आरोपी गिरफ्तार आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या  नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार की रात एक मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई है. इस घटना के पीछे कथित रूप से उस शख्स को जिसके ऊपर हाल ही में चोरी का आरोप लगा है. साधुओं की हत्या धारदार हथियार से हुई है. दोनों मृतक अस्थाई रूप से इस मंदिर में रहते थे. घटना के आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश के  सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी ड्रग्स के नशे में था और अभी तक पूरी से होश में नहीं आया है. जैसे ही उसका नशा उतरेगा उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने यह भी जोड़ा कि इस घटना के पीछे कोई सांप्रदायिक बात नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI बताया कि दो बाबा...

कोरोना के चक्रव्यूह मे लालू प्रसाद यादव । उनके डॉक्टर कर रहे थे कोरोना मरीज का इलाज। आज लिया जाएगा सैंपल।

Image
RJD Chief Lalu prasad Yadav, coronavirus: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव भी कोरोना के चक्रव्यूह में फंस गए हैं. दरअसल रांची के रिम्स में भर्ती आरजेडी मुखिया का इलाज जो डॉक्टर कर रहे थे उनके वार्ड में भर्ती बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए रांची रेलवे स्टेशन निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग पिछले तीन सप्ताह से रिम्स के डॉ. उमेश प्रसाद के यूनिट में भर्ती था. डॉ. उमेश प्रसाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का भी इलाज कर रहे हैं. सोमवार की शाम बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने 22 अप्रैल से वार्ड का चार्ज लिया है. इस दौरान उन्होंने संक्रमित मरीज को देखा था. हालांकि इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद की जांच के दौरान उन्हें फिजिकली टच नहीं किया है. पिछले दो दिनों से वे लालू प्रसाद के पास नहीं गए हैं. ऐसे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

COVID 19: PM Modi की राज्यों के CM के साथ चर्चा खत्म, Lockdown को लेकर की बात |

Image
में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि देश को लॉकडाउन का लाभ मिला है. पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के बीच भारत की स्थिति बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है हालांकि इस बात पे कोई भी चर्चा  सामने नही आ रहा  है की लोकडाउन 3मई के बाद खुलेगा या नहीं

CM की सदबुद्धि के लिए तेजप्रताप ने कराया महायज्ञ, कोटा से छात्रों को वापस लाने पर कहा...

Image
तेजप्रताप यादव ने इसी को लेकर अपने आवास पर यज्ञ का आयोजन किया है. उनका कहना है कि अगर बिहार सरकार मुझे परमिशन देगी तो मेरे पास कई बसे हैं, जिनसे मैं खुद जा कर सभी बच्चों को सकुशल उनके घर वापस पहुंचाउंगा. पटना:  वैसे तो  लालू प्रसाद यादव  के बड़े बेटे  तेजप्रताप यादव  हमेशा ही किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर जहां लॉकडाउन जारी है, वहीं दूसरी ओर तेजप्रताप यादव ने सदबुद्धि को लेकर अपने आवास पर महायज्ञ का आयोजन कराया. दरअसल, महुआ से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर सदबुद्धि महायज्ञ किया. दिलचस्प बात यह है कि तेजप्रताप यादव ने यह किसी और के लिए नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खोई हुई बुद्धि वापस लाने के लिए यह यज्ञ कराया है. यह तेजप्रताप यादव का कहना है. उन्होंने कहा कि कोटा में फंसे बिहारी छात्रों और प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए लगातार बिहार सरकार से गुहार लगाई जा रही है लेकिन वह मान नहीं रही.  उन्होंने कहा कि जिसका खुद परिवार प्रवासी हो वह दूसरे की चिंता ...

कनिका कपूर का आज दर्ज हो सकता है बयान,

Image
#Lucknow- कनिका कपूर का आज दर्ज हो सकता है बयान, कोरोना संक्रमण मामले में दर्ज हुई थी FIR, पीजीआई में रहकर कनिका का हुआ था इलाज, फिलहाल लखनऊ में अपने माता पिता के साथ हैं, उन्होंने कल सोशल मीडिया पर दी थी सफाई। 

सिवान जिले मे लोकडाउन के बिच मैरवा और अन्य जगहों पे भारि बारिश के साथ बडे -बडे ओले भी गीरे

सिवान जिले मे लोकडाउन के बिच मैरवा और अन्य जगहों पे भारि बारिश के साथ बडे -बडे ओले भी गीरे

डोनाल्ड ट्रंप की चीन को चेतावनी- कोरोना फैलाने का दोषी पाया गया तो भुगतना होगा अंजाम

Image
डोनाल्ड ट्रंप की चीन को चेतावनी- कोरोना फैलाने का दोषी पाया गया तो भुगतना होगा अंजाम http://snsiwannews.blogspot.com वॉशिंगटन,  19 April, 2020 इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उन्हें चीन में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े पर यकीन नहीं है और चीन में अमेरिका से भी ज्यादा मौतें हुई हैं. ट्रंप ने ये बयान तब दिया था जब चीन ने कोरोना वायरस के केंद्र रहे वुहान में मौतों की संख्या में अचानक से 50 फीसदी का इजाफा कर दिया था.     अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- पीटीआई) चीन से गुस्सा होना लाजिमी है- ट्रंप 'नतीजे भगुतने के लिए तैयार रहें' चीन ने कोरोना के बारे में हमें नहीं बताया अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वो कोरोना वायरस के संक्रमण जान-बूझकर फैलाने का जिम्मेदार पाया जाता है तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे. ट्रंप ने कोविड-19 को लेकर चीन के रहस्यमय अंदाज, इस बीमारी से जुड़े तथ्यों की पारदर्शिता में कमी और शुरुआती दौर में अमेरिका के साथ असहयोग के रवैये पर निराशा जताई है. जानबूझकर ऐसा किया तो नतीजे भुगतने तैयार रहे...

CM नीतीश कुमार ने जनता के नाम जारी किया संदेश

Image
CM नीतीश कुमार ने जनता के नाम जारी किया संदेश बिना राशनकार्ड वाले परिवार को जीविका समूह की सहायता से मिलेगी मदद कोरोना संक्रमण की थोड़ी सी भी आशंका हो तो तुरंत जांच कराये पल्स पोलियो के तर्ज पर बिहार में स्क्रीनिंग का काम शुरू स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस से लोग नहीं करे दुर्व्यवहार 

#बिहार में मिले 4 और #कोरोना_पॉजिटिव

Image
#बिहार में मिले 4 और #कोरोना_पॉजिटिव कुल मिलाकर 70 कोरोना पॉजिटिव केस नालंदा से 3 और मुंगेर में है नया मरीज #Bihar #BiharHealthDept #BiharFightsCovid19

सिवान जिले मे पंजावार के एक व्यक्ति कि कोरेंटिन मे हुई मैत

Image
सिवान जिले मे पंजावार के एक व्यक्ति कि कोरेंटिन मे हुई मैत वही कोई भी अधिकारी इस मामले पे  कुछ भी कहने से बच रहे है वही जब एम्बुलेंस के ड्राइवर से पुछे तो उसका कहना था कि किसी आला अधिकारि का फोन आया था कि होटल डि ईलू से एक बोडी को पंजावार पहुंचा दो वही सुत्रों के माने तो मृतक ओमान से लौटे रघुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार निवासी  कोरोना मरीज के चाचा बताया जा रहा है और इसका रिपोर्ट निगेटिव आया था हालांकि इसकी पुस्टि नहीं हुई है कि व्यक्ति को किस वजह से मैत हुई है।

3 मई तक सभी भारतीयों को लॉकडाउन में ही रहना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअपडेट्स

Image
#BREAKING | सभी का फैसला लॉकडाउन का विस्तार करता प्रतीत होता है। कई राज्य पहले ही बढ़ा चुके हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि भारत में तालाबंदी 3 मई तक बढ़ाई जाएगी: PM मोदी

24 घंटे में दूसरी बार दिल्‍ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Image
नई दिल्ली: दिल्ली और आसपास के इलाकों में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई। इससे पहले 12 अप्रैल (रविवार) को शाम 5:45 बजे, भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये झटके इतने तेज थे कि घरों में साफ तौर पर महसूस किए गए। कई घरों में पंखे चलने लगे। रिक्टर स्केल पर उनकी तीव्रता 3.5 आंकी गई थी। नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद समेत आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्हें गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी महसूस किया गया। कल के भूकंप का केंद्र दिल्ली था। इसका केंद्र जमीन से आठ किमी नीचे था। इस वजह से तालाबंदी के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल आए। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया और कहा कि कम कोरोना क्या था जिसने भूकंप भी पैदा किया ... क्या आपके मन में देवता हैं? इससे पहले पिछले साल 25 सितंबर को शाम करीब 4:30 बजे इन इलाकों में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। उस समय भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने की सूचना मिली थी और इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई थी। इसका केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर ...

कोरोना का प्रकोप: कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय

Image
नई दिल्ली:  देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप से जनता को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था. कल इस लॉकडाउन का आखिरी दिन है. देश के मन में सवाल था कि अब सरकार लॉकडाउन को लेकर क्या फैसला करेगी. अब जनता को कल इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. बढ़ सकता है दो हफ्ते का लॉकडाउन बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कल अपने संबोधन में दो हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन में कुछ क्षेत्रों में ढील भी दी जा सकती है. 11 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया था. कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में संक्रमण के 9152 मामले हैं. वहीं 308 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 856 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य के सीएम उद...

सऊदी किंग सलमान का आदेश- कोरोना संकट से लड़ने के लिए सऊदी अरब में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू

Image
रियादः  दुनिया भर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब में कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. सऊदी अरब के किंग सलमान ने इस बात की घोषणा की है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सऊदी किंग ने यह आदेश जारी किया है. दुनिया भर में कोरोना के कहर को देखते हुए सऊदी किंग ने यह कदम उठाया है. देश भर में किंग का यह आदेश लागू होगा. कर्फ्यू कब तक जारी रहेगा इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है. सऊदी के गृह मंत्रालय के मुताबिक कहा गया है कि किंग ने 21 दिवसीय कर्फ्यू खत्म होने से पहले यह आदेश जारी किया है. इससे पहले सऊदी में कर्फ्यू का आदेश 23 मार्च को जारी किया गया था. सरकार का यह आदेश शनिवार रात को खत्म हो गया था. सऊदी में कोरोना मरीजों की संख्या 3651 पहुंची सऊदी में कोरोना को की संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ''देश में कोरोना की संख्या बढ़कर 3 हजार 651 हो गया है जिसमें से 2 हजार 919 केस एक्टिव है जबकि 57 लोग आईसीयू में हैं.'' स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि कोरोना संक्रमण के कारण सऊदी अरब में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 685 लोगों का इलाज किया जा चुक...

प्रधानमंत्री कर रहे है सभी राज्यो के मुख्यमंत्रीयो से वीडियो कानफ्रेंसींग से बात

Image
प्रधानमंत्री कर रहे है सभी राज्यो के मुख्यमंत्रीयो से वीडियो कानफ्रेंसींग से बात कि लोकडान को बडायाा जाए या हटाया जाए 

शब-ए-बरात के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है।

Image

सिवान मे 5 घंटे भी नही हुआ और फिर चली गोली

Image
सिवान जिले के जिबीनगर थाना क्षेत्र के नथपुरा गाँँव तलवारा का है यह मामला बताया जा रहा हैं की यह मामला मछली मारने के लिए कुछ विरोध हुआ था 6 तारीख को साम मे उसी विवाद मे आज एक युवक को गोली मार दिया गया है युवक का नाम प्रियांशु बताया जा रहा है युवक की हालत अभी गम्भीर है गोली जाघं मे लगी है  सिवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है रिपोर्टर: एहसान हुसैन

सिवान जिले के आंदर गाँव मे गोली लगने से एक व्यक्ति कि मौत

Image
सिवान जिले मे आपराधियों का टांडव फिर से हुई एक और गोली कॉन्ड सिवान मे कही ना कही पुलिस बेकफुट पे दिख रही है ईस तरह से लॉकडाउन मे भी अपराधिक घटना बडते जा रहा है बाताया जा रहा है की सिवान जिले के आंदर के गोराइ गाँव मे समाजसेवी शेषनाथ द्विवेदी को गोली मार दी गई वही वहां के निजी अस्पताल से  सिवान के सदर अस्पताल  मे रेफर कर दिया गया शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंंकु बाबु ने सिवान के सदर अस्पताल मे दम तोड़ दिया उनके परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि आपराधि पाँच के सख्या मे आपाँँचि से आये थे तिन अलग-अलग फायरिंग किये और दो कनपटि मे गोली मार दिये और फरार हो गये  रिपोर्टर :-एहसान हुसैन

पीएम मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट तक रोशनी करने की अपील पर अखिलेश ने कही ये बात

Image
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया जलाने के सुझाव पर तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि सोचों अंदर की रोशनी बुझाकर,कौन पा सका है बाहर के उजाले। अखिलेश ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई का अभाव और अपर्याप्त टेस्ट किट असली चुनौती है, जिसका सामना देश कर रहा है।  अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “लोगों के लिए पर्याप्त टेस्ट किट नहीं। स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त निजी सुरक्षा उपकरण नहीं। गरीबों को खिलाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं। ये आज की असली चुनौतियां हैं।” मरीज़ों की सेवा में लगे 50 से भी अधिक डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोनाग्रस्त होने की सूचना चिंताजनक है. सरकार इनके लिए सुरक्षा उपकरण व हर तरह से सुरक्षा के समुचित प्रबंध करे. जनता से अफ़वाहों से बचने व स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान की अपील है. 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लोग आज रात 9 बजे प्रकाश के लिए मिट्टी के दीये खरीद रहे हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया था कि# कोरोनोवायरस लड़ने की भावना से

Image
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लोग आज रात 9 बजे प्रकाश के लिए मिट्टी के दीये खरीद रहे हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया था कि # कोरोनोवायरस लड़ने की भावना से

तेजस्वी यादव - 56 सांसद (50 NDA) देने वाले का बिहार का इतना बुरा हाल ?

Image
पटना : देश इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में हैं। देश के तमाम डॉक्टरों और नर्ज समेत सपोर्टिंग स्टाफ मरीजों के इलाज कर उन्हें बचाने में लगे हुए है। इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में  महिला डॉक्टर नजर आ रहीं हैं और वह इलाज के दौरन इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की मांग कर रही है। उनका कहना है कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में लड़ने के लिए उनके पास हथियार नहीं है।  तेजस्वी ने वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी से अपील की है कि वह इस डॉक्टरों की बात सुने और इन्हें जरूरी उपकरण मुहैया कराए। तेजस्वी ने कहा, देश को 56 सांसद (50 NDA)देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डॉक्टर्स को वीडीयो  बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जीए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से हाथ जोडक़र विनम्र प्रार्थना करता हूं कि डॉक्टरों को जांच-पड़ताल, उपचार के उचित अतिजरूरी उपकरण मुहैया करा कृपया 12 करोड़ बिहारवासियों को बचा लीजिए। बिहार के ...

थूक लगाकर फल बेचने वाले को भेजा जेल, जांच में सही पाया गया वीडियो

Image
रायसेन, जेएनएन।  मध्य प्रदेश के रायसेन में थूक लगाकर फल बेचने के मामले में फल विक्रेता शेरू मियां को  जेल भेज दिया गया। एक वीडियो वायरल होने के बाद फल विक्रेता की यह हरकत सामने आई थी। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि परिवार के लोग शेरू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह रहे हैं। इसके लिए उसकी जांच कराई जाएगी। शेरू के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत मिली थी और जांच में वीडियो सही पाया गया है। हालांकि फलों को थूक लगाने का मामला 16 फरवरी का है। वहीं, शेरू की बेटी फिजा का कहना है कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद उसे कोरोना से जोड़ दिया गया। मालूम हो, शेरू मियां का जो वीडियो वायरल हुआ था। उसे 16 फरवरी को सबसे पहले टिकटॉक पर लेने वाले दीपक नामदेव ने शुक्रवार को इसकी शिकायत की थी।

बजरगं दल कि तरफ से बडहरीया असहायक लोगों को रासन और खाने को समान दिया गया

Image
बरहरिया प्रखण्ड के बिभिन्न गावो में गरीब और असहाय परिवार को कुछ दिनों के लिए रासन और खाने की सामग्री बजरंग दल बरहरिया के तरफ से उपलब्ध कराया गया। अगर आपके नज़र में कोई गरीब परिवार परेसान है तो आप हमारी टीम को सूचना दे।7979007251 और आप से अपील है कि कुछ आप हमलोग को भी सहयोग कर सकते है ताकि कोई परिवार भूखे ना रहे ।        🙏जय श्री राम🚩 विश्व हिन्दू परिषद ,                 बजरंग दल बरहड़िया,सिवान

राहुल गांधी का टुईट

Image
 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में कोरोना की पर्याप्त जांच नहीं हो रही है और लोगों से तालियां बजवाने और दीये जलवाने से समस्या का समाधान नहीं होगा.

सिवान मे नगर परिषद के बडा बाबु निलम्बित

Image
सिवान मे नगर परिषद के बडा बाबु कृष्णालाल को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया गया नगर परिषद कार्यपालक अजित कुमार के द्वारा। बताया गया है काफी लम्बे समय से 93 लाख गबन के मामले नोटिस जारी किया गया था अधिकारी द्वारा लेकीन बाडा बाबु द्वरा इसका कोई भी दस्तावेज जमा नही किया गया  इस लिये तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया गया है ईस से पहले भी इनके खिलाफ कई मामला उजागर मे आया है जैसे मे श्रद्धान्द बजार का 73 हजार कुछ रूपया बन्दोबस्ती का इनके द्वारा जमा नही किया गया है                              रिपोर्टर                       ऐहसान हुसैन

Siwan के खालिसपुर गाँव मे पुरी तरह से लोगों ने लागडाउन का कर रहे है सपोट

Image

NDRF कि टीम पहुंची सिवान के सदर अस्पताल

Image
 सिवान: पटना से NDRF की 9 बटालियन आचानक पहुंची सिवान के सदर अस्पताल बटालियन द्वारा बताया गया कि डॉक्टर लोगो को जागरूक करने के लिए उनकी टीम प्रत्येक जिले मे पहुंच कर corona जैसे माहा मरी से निपटने के लिये लोगों के जागरूक किया जा रहा है और बाताया गया कि यह एक छुआछूत कि तरह है एक जगह इकट्ठठा न हो लोग क्यों कि कोई छिकता है और कोई खास ता है या किसी एक दुसरे से टच होता है तो उससें यह बिमारी फैल सकती है ।