Posts

Showing posts from June, 2020

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम कल इस समय जारी किया जाएगा, यहां देखें परिणाम

Image
प्रयागराज: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया जाएगा। 27 जून को दोपहर 12:30 बजे बोर्ड मुख्यालय से परीक्षा परिणाम लाने की तैयारी चल रही है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5611072 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 480591 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 3024632 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 279656 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। इंटरमीडिएट में 2586440 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 200935 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। हाईस्कूल में 2744976 जबकि इंटर में 2385505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 5130481 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कोरोना संकट के कारण, इस बार छात्रों को डिजिटल मार्क शीट और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। मार्क्स और प्रमाण पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जाएंगे और स्कूलों से छात्रों को वितरित किए जाएंगे। छात्रों को तीन दिनों के भीतर स्क...

सितामढ़ी मे बना शोपिंग मॉल जैसा सड़क मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत खुब होरही है चर्चा

Image
 सीतामढ़ी-चौंकिए मत यह  किसी शॉपिंग मॉल कि सड़क नहीं है,सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के महादलित टोला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बना सड़क जिले में बना चर्चा का विषय,जहां एक तरफ सात निश्चय योजना से बनाए जा रहे सड़क की राशि की बंदरबांट हो रही है तो सुप्पी प्रखंड के अकता पूर्वी गांव में बना अनोखा सड़क ग्रामीणों के लिए बना चर्चा का विषय

गोपालगंज के कई गांवों में घुसा गंडक का पानी, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

Image
गंडक के जलस्तर के बढ़ने से गोपालगंज के नीचले इलाकों में बाढ़  जैसे हालात हो गए हैं. एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. गोपालगंज के जिन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं उसमें सदर प्रखंड का रामनगर, मेहंदिया, मकसूदपुर, जगरीटोला सहित एक दर्जन गांव शामिल हैं. इन गांवों में जाने वाले रास्ते पानी में डूब गए हैं.लोगों का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. सरकारी नाव की भी व्यवस्था नहीं है. लोग खुद से प्राइवेट नाव चलाकर जरूरी काम निपटाने के लिए जिला मुख्यालय आ रहे हैं.रामनगर गांव के रहने वाले लोगों के मुताबिक अभी जगरीटोला, खाप मसूदपुर, रामनगर , मेहंदिया, कटघरवा, पतहरा जैसे गांव बाढ़ से घिर गए है. यहां एक दो प्राइवेट नाव का संचालन किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी एक भी नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.

Siwan जिले के सरावे पटेल मोड़ के लोगों तोडी चुप्पी बतादिया 2020मे किसकी ब...

Image

Siwan जिले के कैराताल पचौरा के लोगों ने दिल खोलकर बोला की 2020 मे बिहार ...

Image

रालोसपा नेता मृत्युंजय कुशवाहा ने अपने आसपास के लोगो के बीच मास्क वितरण किए,

Image
सिवान :- रालोसपा के सूचना तकनीक एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मिल कर हसनपुरा प्रखण्ड के करमासी गाँव मे अपने आसपास के लोगों के बीच मास्क बांटे ।  मृत्युंजय कुशवाहा ने लगातार बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता जताते हुए  उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील कर रहा हूँ  की कोरोना वायरस (COVID-19) का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए अपनी रक्षा स्वयं करें,सजग रहें, सतर्क रहें और सावधानी बरतें। तथा  सरकार द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन का पालन करें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले।भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से बचें, वही सामाजिक कार्यकर्ता शिव प्रकाश कुशवाहा ने लोगों से कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें सर्वजनिक जगह पर ना थूके। एवं बार बार साबुन से हाथ धोवें और सेनिटाइजर का प्रयोग करें, मृत्युंजय कुशवाहा के साथ मौजूद रहे। भागराशन कुशवाहा अजय कुमार गुड्डू कुमार विकास प्रसाद  इत्यादि।

नेपाल में हो रही भारी बारिश ने बढ़ाई बिहार की चिंता, कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

Image
नेपाल में हो रही भारी बारिश ने बिहार की चिंता बढ़ा दी है. बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ रहा है. हर 24 घंटे मे बाराज से पानी छोड़ने की मात्रा दोगुनी हो जा रही है. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण गंडक उफान मारने लगी है. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे बाराज से एक लाख अनठावन हजार से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि नेपाल के पोखरा मे पिछले 24 घंटे मे  74 मिलीमीटर व भैरवा मे 68.3 मिलीमीटर बारिश हुई है जिसके कारण गंडक का जलस्तर बढ़ रहा है, इससे दियारे के नीचले क्षेत्रों मे पानी का फैलाव देख लोगों का पलायन तेज हो गया है. *कई इलाकों में घुसा तीन फीट पानी* दियारे इलाके के अरूण ने बताया कि दियारे का जो भी छोटा मोटा निकासी का रास्ता था उस पर तीन फुट पानी भर गया है. कोईरपट्टी घाट पर चलने वाली नाव बंद होने से लोग सिंगही घाट से होकर आ जा रहे है. गंडक का रूख बदलते देख बांध के बाहर रहने वाले दियारे के डेढ हजार आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दो लाख क्यूसेक से ऊपर पानी छोड़ने की मात्रा हुई तो दियारे मे सं...

शिवहर के समाहारणालय रोड स्थित वी मार्ट के पास एक मारवाड़ी भोजनालय के मालिक के पुत्र को बिजली की करंट लगने से मृत्यु हो गई है।

Image
शिवहर : शिवहर के समाहारणालय रोड स्थित वी मार्ट के पास एक मारवाड़ी भोजनालय के मालिक के पुत्र को बिजली की करंट लगने से मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वी मार्ट के बगल में मारवाड़ी भोजनालय में होटल मालिक नारद साह वार्ड नंबर 11 रसीदपुर के पुत्र 20 वर्षीय सूरज कुमार ने होटल में से पानी निकासी को लेकर मोटर को चालू किया।  इसी बीच करंट के चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर लोगों ने घायल व्यक्ति को पुरानी सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ,पुरानी सदर अस्पताल में पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन की।

बड़ी खबर- राजधानी पटना में बैंक लूट की बड़ी वारदात, अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिए 60 लाख

Image
बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है.  अपराधियों ने राजधानी पटना के अनिसाबाद में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने अनिसाबाद मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक से करीब 60 लाख लूटकर फरार हो गए हैं. जानकारी के अनुसार 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना पर डिटेल जानकारी लेने में पुलिस लग गई है.

कल रात्रि में उत्तरप्रदेश के डुमरियागंज मे एक अधिवक्ता के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर आज दोपहर में डुमरियागंज को भी हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है

Image
रिपोर्ट  हेमन्त कुमार मिश्रः डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर   कल रात्रि में डुमरियागंज के सीनियर अधिवक्ता  राजू कुमार तिवारी  की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने पर आज दोपहर में डुमरियागंज कस्बे को शील कर दिया गया है  डुमरियागंज मन्दिर चौराहा से अन्दर मेन मार्केट को जाने वाले रोड को स्थानीय थाना के पास में बैरिकेटिग कर शील कर दिया गया है  और डुमरियागंज को हाट स्पाट घोषित कर दिया गय है। कस्बे की सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से बन्द करवा दिया गया है  और घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है

सिवान मे श्री अवधबिहारी चौधरी के निवास स्थल पर राजद की 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर हुइ बैठक

Image
सिवानः अब राजद भी चुनावी युगुल फूक चुका है आज दिनांक 21/06/2020 को 2020 सिवान विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री श्री औवधबिहारी चौधरी के निवास स्थल पर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमे जनता के मुल समस्याओं एवं अन्य कई मुद्दों पर अहम बात हुइ और इस बैठक के बिच कर्णपुरा पंचायत के अध्यक्ष बने श्री पवन कुमार तथा उप अध्यक्ष बने ज्ञानेश्वर कुमार इस बैठक मे परवेज आलम, अमरकांत, सुबाश राम पप्पु चमार, कन्हैया यादव, हबिबुल्ला अंसारी, पवन कुमार, विपिन यादव, अलीराजा खॉ, अखतर अली, ज्ञानेश्वर कुमार, गुड्डू यादव, एवं अन्य लोग मौजूद थे।                     रिपोर्टरः एहसान हुसैन 

Siwan मे श्री अवधबिहारी चौधरी के निवास स्थल पर राजद की 2020 विधानसभा चुन...

Image

ब्रेकिंग-आज रात से ही लग जाएगा सूर्य ग्रहण का सूतक, बंद हो जाएंगे मंदिर, भूल कर भी न करें ये काम

Image
डिस्क : इस बार एक महीने के अन्दर ही दो बार ग्रहण लगने वाला है. बीते 5 जून को चन्द्र ग्रहण लगा था और अब रविवार को यानि 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होने वाला है जिसमें चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी को ढंक लेगा. इस ग्रहण में सूर्य का लगभग 94 फीसदी हिस्सा ढक जायेगा. ऐसे में केवल सूर्य की बाहरी परत ही दिखाई देगी. पूर्ण सूर्य ग्रहण होने की वजह से दिन में अंधेरा छा जाएगा.   यह ग्रहण रविवार की सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा और 03:04 बजे  समाप्त होगा. यानी करीब 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा. लंबे ग्रहण की वजह से पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. ग्रहण से एक दिन पहले ही सूतक काल शुरू हो जाएगा. ग्रहण का सूतक काल आज  रात 09:25 बजे से शुरू हो जाएगा. सूतक के समय को सामान्यता अशुभ माना जाता है. इस दौरान शुभ कार्य करना वर्जित होता है. मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं और पूजा नहीं किया जाता है.  कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण 21 जून को पड़नेवाला सूर्य ग्रहण उत्तरी भारत, दक्षिणी पाकिस्तान, चीन के साथ साथ सेंट्रल रिपब्लिक ऑफ़ कांगो और इथोपिया में दिखाई देगा....

Siwan मे आखिर कबतक मिलेगा जाम से छुटकारा SN News Live

Image

बिहार में और मजबूत हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Image
दक्षिण -पश्चिमी मानसून बिहार में मजबूत हो गया है. इसी कारण राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में आंधी, गरज और वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जून माह में अब तक सामान्य से 102 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. शुक्रवार को प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि पिछले पांच दिनों से राज्य के लगभग सभी जिलों में मानसून की बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोजपुर, नालन्दा, शेखपुरा, जहानाबाद, पटना,अरवल, सारण, रोहतास, बक्सर,  वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, नवादा,  बेगूसराय और लखीसराय में भारी बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत" के आत्महत्या के मामले में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली समेत 8 लोगों पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज कराया है

Image
मुजफ्फरपुर के जानेमाने वकील "सुधीर कुमार ओझा" ने फिल्म अभिनेता "सुशांत सिंह राजपूत" के आत्महत्या के मामले में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली समेत 8 लोगों पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज कराया है ..... उन्होंने यह केस आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के अन्तर्गत दर्ज कराया है !!!! उन्होंने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग 7 फिल्मों से निकाल दिया गया था और उनकी कई फिल्में रिलीज नहीं हो रही थी। जिसके कारण मानसिक तनाव की स्थिति में सुशांत को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।

जानिए 21 जून को भारत में कितने बजे से लगेगा सूर्य ग्रहण और क्या है सूतक का समय

Image
21 जून 2020 को पूरे भारत में कंकण रूप यानी खंडग्रास रूप में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. ये ग्रहण मृगशिरा, आर्द्रा नक्षत्र और मिथुन राशि में लगेगा. पंडित प्रवीण मिश्रा से जानते हैं ग्रहण और सूतक काल के समय के बारे में. साथ ही जानेंगे कि राशियों के अलावा भारत पर इस ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. ग्रहण का समय ग्रहण की शुरुआत- सुबह 9:15 बजे से कंकण प्रारंभ -सुबह 10:17 बजे से कंकड़ समाप्त- दोपहर 2:02 बजे ग्रहण समाप्त- दोपहर 3:04 बजे में ग्रहण का कुल समय- 5 घंटा 48 मिनट सूर्य ग्रहण कहां कहां दिखाई देगा पूरे भारत सहित यह सूर्य ग्रहण दक्षिण पूर्वी यूरोप, उत्तरी ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, बर्मा , फिलीपींस में दिखाई देगा. सूतक का समय सूर्य ग्रहण का सूतक 20 जून 2020 की रात 9:16 बजे से शुरू होगा और ग्रहण समाप्त होने पर खत्म होगा.

अभी Siwan के फतेहपुर दुर्गा मंदिर के सामने एक बाइक चोर को स्थानीय लोगों ...

Image

सिवान जिले के स्वास्थ्य विभाग के DEo डाटा एंट्री ऑपरेटर ने किया जमकर धरन...

Image

सिवान जिले के स्वास्थ्य विभाग के DEo डाटा एंट्री ऑपरेटर ने किया जमकर धरन...

Image

Siwan जिले के गांधी मैदान मे आशा द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन SN News S...

Image

Siwan जिले के ललित बस स्टैंड के लोगों ने बता दिया कि बिहार का मुख्यमंत्र...

Image

Siwan जिले के खालिसपुर गांव के वार्ड नं6 मे क्या काम हुआ है देखियेEXCLUS...

Image

मौसम विभाग की चेतावनी, मॉनसून से पहले पटना समेत कई जिलों में ब्लू अलर्ट जारी

Image
पटना :  सूबे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मॉनसून को लेकर जो इंजातार था वो अब खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक महज 24 घंटे में मॉनसून सूबे में दस्तक देगा. मौसम विभाग ने 48 घंटे के अंदर मानसून के आने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक आज से 4 दिनों तक पूर्वी बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया समेत कई जिलों में आंधी, गरज ,वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. ब्लू अलर्ट जारी बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने ब्लू अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इन इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश, आंधी-तूफान के आसार है जिसमें नार्थ इस्ट बिहार, साउथ सेंट्रल बिहार और साउथ इस्ट बिहार शामिल है. वहीं, नॉर्थ  इस्ट बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपूरा, सहरसा और पूर्णिया इलाके में आने वाले चार दिनों तक बारिश का अनुमान है. साउथ सेंट्रल बिहार में पटना , गया, नालंदा, कटिहार,भागलपूर,बांका,मुंगेर,खगड़िया और जमूई शामिल है. इनमें से कटिहार, भागलपूर , बांका,मुगेंर ,खगड़िया और जमुई में तीन दिन तक बारिश का अनुमान है.

Bihar मे फिर मिले कुल 109कोरोना पॉजिटिव मरिज जिसमें Siwan के 23 नये केस ...

Image

Up के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ से वीडियों कालिंग द्वारा बात की

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ से वीडियों कालिंग द्वारा कई जनपदों के प्रमुख नेताओं से बात की और उनसे पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। 

Siwan जिले के मैरवा थाना क्षेत्र मे अज्ञात अपराधियों ने चाकू से मार कर य...

Image

राजद सर्मथकों के ताली और थाली बजाने से पुरा बिहार गुज उठा SN News Live

Image

आज राजद द्वारा करिब 11बजे ताली और थाली बजाने का अहवान किया गया है तेजस्वी यादव

Image
 आज पुरे बिहार मे राजद सर्मथकों द्वारा तालि और थाली बजाने कि अहवान किया गया हे राजद द्वारा ताकी गृहमंत्री अमित शाह कि वर्चुवल रैली के विरोध हो सके  ऐसे तीर को  ऐसे तीर को। जिसने ज़ख़्म दिए श्रमवीर को आज सुबह 11 बजे 11 मिनट बिहारी थाली कटोरा बजायेंगे।

बड़हरिया राम-जानकी मठ परिसर में वृक्षा रोपण महंथ भगवान दास जी महाराज एवं भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा किया गया

Image
विश्व पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी, लोकप्रिय बड़हरिया राम-जानकी मठ परिसर में वृक्षा रोपण महंथ भगवान दास जी महाराज एवं भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा बड़हरिया राम-जानकी मठ परिसर में वृक्षा रोपण महंथ भगवान दास जी महाराज एवं भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भाजपा नेता कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। ईश्वर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्राथाना किया कि हे प्रभु मुख्यमंत्री जी दीघार्यु हो।उनका यश बढ़ता रहे‌।मौके पर राजकिशोर प्रसाद,अक्षय सिंह, रंजन सिंह,भानू गिरि, विवेक प्रजापति,भोलू तिवारी, परशुराम पांडेय , परमेश्वर साह सहित।

चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का बिहार में भी असर, राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना

Image
PATNA:  अरब सागर के चक्रवाती तूफान का असर उत्तर बिहार तक होने की भी उम्मीद है। पिछले कई दिनों से बिहार में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। चक्रवात और केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद बिहार में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। तूफान 'निसर्ग' का असर बिहार में भी दिखेगा। पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सो में गुरुवार की शाम से बादल छायेंगे और कुछ इलाकों में बारिश होगी, जबकि शुक्रवार को पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सो में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी और कहीं-कहीं ठनका भी गिरने की संभावना है। 

केरला से आए श्रमिक मजदूरों ने नितीश सरकार पे जमकर बरसे सिवान जं पे खाने ...

Image

सिवान जिले के बड़हरिया से मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, दर्जनों पंचायत हुए सील

Image
मंगलवार की देर रात आए रिपोर्ट में जिले के बड़हरिया प्रखंड के अलग-अलग गांवो से 6 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। जिसमें बड़हरिया पंचायत के मुर्गियां टोला से 1, पडरौना पंचायत के मिरसुरहियां और जगतपुरा मठिया से एक-एक, कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिकटोला से एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है वही चौकी हसन पंचायत के साह साहेब के टोला गांव से भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील हुए पंचायतो में बड़हरिया, कैलगढ़ दक्षिण, नवलपुर, सदरपुर, हरदोबारा, रसूलपुर, सुंदरपुर पंचायत के साथ-साथ चौकी हसन पंचायत के 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सिकंदरपुर, दीनदयालपुर, लालगढ़ हरिहरपुर और पचरुखी प्रखंड का एक पंचायत शामिल है।